आज करवाचौथ का निर्जल व्रत है। सुबह से न तो कुछ खाया है और न ही पानी की एक बूँद गले में डाली है।
आज का दिन ही कुछ खास है क्योंकि साधारणतया सुबह दस बजे तक भूख लगने लगती है लेकिन आज नहीं।
G ने office से फोन कर के कहा कि कुछ खा पी लो, ऐसा व्रत मत करो।
मेरे मना करने पर कहने लगीं कि तुम्हें भूखे प्यासे रहने में क्या मज़ा आ रहा है?
मेरे मना करने पर कहने लगीं कि तुम्हें भूखे प्यासे रहने में क्या मज़ा आ रहा है?
मैंने मन ही मन कहा कि ये समझ ही नहीं सकतीं कि आज के दिन भूखा प्यासा रहने में जो आनंद है वो छप्पन भोगों में भी नहीं।
Good
ReplyDelete